देश के कई बड़े पहलवानों का धरना: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर दर्ज होगी FIR, सॉलिसिटर जनरल ने SC को दी जानकारी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 28, 2023

नई दिल्ली। देश के कई बड़े पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों के धरना प्रदर्शन मामले में सांसद बृज भूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि वे कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज करेंगे।

दिल्‍ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आज ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने शीर्ष अदालत को बताया कि हम आज एक प्राथमिकी दर्ज करेंगे।

बता दें कि, कोर्ट में सुनवाई के दौरान रेसलर्स ने सुरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स को तैनात किया जाए। पिछले कई दिनों से महिला पहलवान सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रही हैं और इसी मांग को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

Also Read – अतीक-अशरफ हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को किया तलब, मांगी जांच की रिपोर्ट

चीफ जस्टिस ने पुलिस को महिला पहलवानों को सुरक्षा देने का भी निर्देश दिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, देश के कई बड़े पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। जिसमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट जैसे कई बड़े नाम शामिल है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, हमने एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है।