इंदौर।इस समय पूरे देश में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। साल 2023 की गणेश चतुर्थी 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है यह उत्सव 10 दिनों यानी 28 सितंबर तक चलेगा। इसी के चलते रविवार के दिन इंदौर के खजराना मंदिर में जमकर भीड़ उमड़ी। भक्तों का जन सैलाब इतना ज्यादा था कि यातायात संबंधी व्यवस्थाएं भी फेल हो गई।
वैसे तो गणेश उत्सव के अवसर पर हमेशा ही खजराना में भयंकर भीड़ रहती है। लेकिन आज रविवार होने की वजह से भीड़ पर नियंत्रण पाना थोड़ा मुश्किल हो गया। लोग खजराना चौराहे के आसपास वाहन पार्क कर पैदल ही मंदिर जा रहे थे। इस कारण दूसरे मार्गो पर भी यातायात बाधित होता रहा। भक्तजन अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी करवाने के लिए भगवान गणेश के सामने अर्जी लगाते हैं। इस मंदिर का मुख्य त्योहार विनायक चतुर्थी है इस वजह से यहां पर हर साल भारी संख्या में भक्तजन दर्शन को आते हैं।