सांई बाबा की प्रभातफेरी में फाग गीतों पर झूमे भक्त, भजन गायकों ने बांधा समा, अल सुबह भक्त पहुंचे हवा बंगला

Share on:

इन्दौर : सोमवार को श्री केंद्र सांई सेवा समिति द्वारा आयोजित सांई बाबा महोत्सव के तहत निकाली जाने वाली प्रभातफेरी हवा बंगला स्थित श्री नीम वाले सांई बाबा मंदिर से निकाली गई। प्रभातफेरी आयोजक निक्की चौधरी एवं अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि धुलेंडी पर निकली प्रभातफेरी में सांई भक्तों ने बाबा को गुलाल लगाया साथ ही फाग गीतों पर जमकर होली खेली।

हवा बंगला सांई मंदिर से प्रारंभ प्रभातफेरी को विभिन्न कालोनियों और मोहल्ला में निकाला गया जहां सभी क्षेत्रवासियों को रामनवमी पर निकलने वाली भव्य पालकी यात्रा का निमंत्रण दिया गया। सोमवार को निकली प्रभातफेरी में मुख्य आकर्षण का केंद्र महिलाओ की संख्या रही। जिन्होंने होली के भजन भी गाए एवं , ग़ुलाल से पालकी का स्वागत भी किया।

वहीं समापन पर आरती के बाद प्रसादी भी भक्तों को वितरित की गई। भजन गायक कपिल कुमावत द्वारा सांई भजनों के साथ फाग गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। प्रभातफेरी में विनीता पाठक, महेश शाह, लक्की वर्मा, प्रतीक अमेरिया, लतिका चंद्रातरे, मिलिंद जोशी सहित हजारों भक्त उपस्थित थे।

श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सांई बाबा महोत्सव 24 मार्च से 17 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत पूरे शहर में 24 दिनों तक 24 स्थानों से बाबा की प्रभातफेरी सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक निकाली जाएगी। मंगलवार को हवाबंगल सूर्यदेव नगर से प्रभातफेरी गोपाल शर्मा के वहां से निकाली जाएगी।