साड़ी में देसी लड़की ने दिखाएं किलर डांस मूव्स, लटके-झटकों ने बना दिया माहौल, वीडियो देख नहीं हटेगी नजरें

Simran Vaidya
Published on:

लड़की ने दिखाए दिल छू लेने वाले मूव्स

Viral Video: आज कल सोशल मीडिया पर बहुत सी रील और डांस वीडियो देखने को मिलते है। ऐसे ही आज हम बात कर रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म का सॉन्ग ‘लगा प्रेम रोग’ पर एक देसी लड़की ने साड़ी पहने अपने हॉट और कातिलाना अदाओं और डांस मूव्स के चलते इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। उसके दिल छू लेने वाले लटके झटके, डांस टाइमिंग और हावभाव देखने लायक है। इस देसी लड़की न अपने शानदार डांस मूव्स के चलते सोशल मीडिया यूजर्स से वाहवाही लूट रही है। वहीं लड़की ने हॉट अंदाज में डांस मूव्स दिखाए और लाखों लोगों का दिल जीत लिया हैं।वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरल लड़की के डांस मूव्स, डांस टाइमिंग और एक्सप्रेशन देखते ही बन रहे थे।

वीडियो ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा

आपको बतादे कुछ लोगों ने तो उसे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा भी बताया। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई कंटेंट क्रिएटर्स के डांस वीडियो से भरे होने के बावजूद इस वीडियो ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जानकारी के लिए बता दें कि इस देसी लड़की का नाम अलीशा है, जो अपने डांस से अक्सर लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

Also Read – Vat Purnima Vrat 2023: पूर्णिमा तिथि पर रहेगा भद्रा का साया! पति की लंबी आयु के लिए इस विधि से करें विशेष पूजा, मिलेगा जबरदस्त लाभ

यह लड़की इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करती रहती

लगा प्रेम रोग पर लड़की ने ठुमके लगा कर दिखाई गजब की अदाए, वीडियो में डांस स्टेप देख यूजर्स हो रहे कायल

दरअसल अलीशा @dancewithalishaofficial नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर आए दिन अपनी डांस की वीडियो और रील्स अपलोड करती रहती हैं। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “फ्लिकरिंग, रील्स, इंस्टाग्राम, डांस”। ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक तक़रीबन डेढ़ लाख लाइक्स के साथ अकुल मिलाकर दो मिलियन से ज्यादा समय देखा जा चुका है। इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

अलीशा ने हरे रंग की साड़ी पहने लूटी महफिले

हालांकि आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में, अलीशा को ग्रीन कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है क्योंकि वह चार्टबस्टर गाने पर अपने हॉट और सेक्सी लटके झटकों से डांस मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं। नेटिजन्स अलीशा के इस जबरदस्त डांस वीडियो से हैरान हैं और वाहवाही से कमेंट सेक्शन को फुल कर दिया है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस viral video पर यूजर बढ़ चढ़कर कमेंट की बरसात कर रहे है।

वायरल वीडियो पर खूब हो रहे कमैंट्स

इसी दौरान इस Viral Video को देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं इसी के साथ एक यूजर ने लिखा, “आपके स्टेप्स नेक्स्ट लेवल के हैं मुझे केवल साड़ी अच्छी लगी।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या किसी ने ध्यान दिया, उसने ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए अपने डांस वीडियो में कभी भी छोटी ड्रेस नहीं पहनी है। लेकिन, वह अब भी बहुत पॉपुलर नर्तकी हैं।” एक तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा हैं कि, “शानदार डांस मूव्स।” इसके अतिरिक्त, कमेंट्स सेक्शन वाह, बेहतरीन, शानदार, जबरदस्त और साथ ही दिल-लव वाले इमोजी से लबालब हो गया है।