▪️चोरी की एक दर्जन मोटर सायकल जब्त।
▪️चोरी स्पोर्टस बाइक से करते थे चोरी।
▪️समय बदल-बदल कर करते थे चोरी।
▪️डिमाण्ड पर करते थे चोरी।
▪️पांच से सात हजार रुपये में बेच देते थे चोरी की बाइक।
▪️चोरी कर बाइक के पार्टस भी बेच देते थे।
इंदौर (Indore News) : पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री हरीनारायण चारी मिश्र द्वारा मोटर सायकल चोरी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर श्री राजेश रघुवंशी तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर इंदौर श्री राकेश गुप्ता को इस हेतु एक्शन प्लान दिया गया था।
जिसके पालन में थाना विजय नगर थाना लसूडिया थाना खजराना थाना तिलक नगर क्षेत्र में हो रही मोटर सायकल चोरी के स्पॉट चिन्हित कर तकनीकी आधार तथा मुखबिरों के आधार पर मोटर सायकल चोरी करने वाले तथा उनके ठिकानों, आने जाने के रास्तों के बारे में पता किया गया। जानकारी मिली कि इस क्षेत्र में मोटर सायकल चोरियाँ देवास जिले के पीपलरावा कुमारिया क्षेत्र के आपराधियों द्वारा की जा रही है।
इनकी घेराबंदी हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय इंदौर श्री राजेश रघुवंशी तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर इंदौर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना तथा थाना प्रभारी विजय नगर की टीम बनाकर आने जाने वाले रास्तों पर रैकी की गई और एम्बुश लगाई गई तो दो लोग मोटर सायकल पर चार लोग आते दिखाई दिये जिन्हे राकने पर भागने का प्रयास किया तथा हथियार लहराकर पुलिस से बचने का प्रयास किया।
परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी मोटर साकयल से पीछा कर मोटर सायकिलो में टक्कर होने से गिरते पडते एक व्यक्ति को पकडा जिसने अपना नाम सचिन पिता भरत कंजर निवासी पीपलरावा देवास का होना बताया तथा अपने साथियों राजा, अजय व अन्य के साथ विजय नगर लसुडिया क्षेत्र से मोटर सायकल चोरी करना बताया था अपने साथियों के साथ विगत एक वर्ष में सैकडो वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी की निशादेही पर आरोपियों के ठिकानों तथा उनके द्वारा मोटर सायकल चोरी कर छिपाने के स्थानों पर दबिश दी गई आरोपी की निशादेही पर मोटर सायकल छिपाने में सहयोग करने वाले उसके साथी योगेश पिता यशवंत कंजर निवासी पीपलरावा देवास को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से अभी तक 12 मोटर सायकल जप्त की गई है। पूछताछ जारी है। पुलिस टीम द्वारा अन्य उक्त गैंग के अन्य साथियों तथा चोरी की मोटर सायकिलों को छिपाने, काटने और बेचने- खरीदने वालों के संबंध में पूछताछ तथा तलाश जारी है।