प्रतिमाह विभागवार राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन एवं मैगजीन प्रकाशित की जाए – संभागायुक्त दीपक सिंह

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री सिंह ने निर्देश दिए कि महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्स के लिए सीट वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर शासन स्तर को प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने गो काष्ठ से गमले और आयुर्वेदिक महत्व के पौधों की नर्सरी तैयार करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। नवीन आयुर्वेदिक अस्पताल हेतु भूमि चिन्हांकन संबंधित निर्देश दिए। श्री सिंह ने आयुर्वेद संबंधित चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के साथ न्यूनतम शुल्क पर बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। महाविद्यालय में आयुर्वेद चिकित्सा की पढाई करने वाले विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से युक्त वातावरण और बेहतर तकनीक के साथ शिक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिमाह विभाग वार राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाए। इसमें देशभर के आयुर्वेद के विद्वानों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाए। संस्थान में विद्यार्थियों के लिए रिसर्च कार्य प्रारंभ किया जाए। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। प्रत्येक माह विभिन्न डिपार्टमेंट वार मैगजीन तैयार कराई जाए, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सकों, विशेषज्ञों, विद्यार्थियों आदि के लेख प्रकाशित किये जाए। आयुष्मान भारत कार्ड धारियों को न्यूनतम शुल्क पर आयुर्वेद चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाए। बैठक में उन्होंने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बिल्डींग निर्माण के प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रेसीडेंसी रेडियो कॉलोनी क्षेत्र में डिस्पेंसरी परिसर में आयुर्वेद पंचकर्म सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, डॉ. हंसा बारिया, डॉ. एस.के. नायक, डॉ. एस. के. दास अधिकारी, डॉ. एस.पी. सिंह प्रधानाचार्य गुजराती समाज होम्योपैथी महाविद्यालय इन्दौर, एनसीआईएसएम नई दिल्ली से डॉ. सुश्रुत कनौजिया, अधीक्षक आयुर्वेद चिकित्सालय राऊ डॉ. जगदीश पंचोली, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एसएन सोनी एवं सदस्य सचिव एवं प्रधानाचार्य शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय इन्दौर डॉ. अजीतपाल सिंह चौहान उपस्थित थे। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य सचिव श्री चौहान ने आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के माध्यम से प्रदान की जा रही आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षण, सहित अन्य विस्तृत ब्यौरा और प्रगति तथा आय व्यय की जानकारी प्रस्तुत की।