Dengue in MP: मध्य प्रदेश के इन शहरों में डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा

Ayushi
Published on:
Dengues

Dengue in MP: मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में इन दिनों डेंगू का कहर मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि लगातार डेंगू के मामले यहां से सामने आ रहे हैं। दरअसल, बीते दिन भोपाल में डेंगू के 16 मरीज मिले है वहीं ग्वालियर में 14 नए मरीज सामने आए है। लगातार इंदौर और जबलपुर में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। इन दिनों जहां कोरोना की रफ़्तार कम होती नजर आए वहीं डेंगू का खतरा अब लोगों में दशहत फैला रहा है। कोरोना के बाद डेंगू लोगों के लिए नई समस्या बन गया है। सभी जगहों पर डेंगू के लार्वा और मच्छरों को नष्ट करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

भोपाल में मिले 16 नए मरीज –

जानकारी के मुताबिक, एमपी की राजधानी भोपाल में भी लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दरअसल, मंगलवार के दिन यहां 16 नए मरीज मिले हैं। इस सीजन में शहर में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 140 पहुंच गई है।

ग्वालियर में मिले 14 नए मरीज –

बात करें ग्वालियर की तो यहां भी मंगलवार को आई रिपोर्ट में 14 नए डेंगू के मरीज मिले हैं, इनमें से 7 ग्वालियर शहर के हैं। ग्वालियर में 36 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम सर्वे करके डेंगू के मच्छरों को नष्ट करने के लिए जुट गया है।

अन्य जिलों की स्थिति –

धार – जिले में 70 मरीज अब तक सामने आए हैं। जिले में डेंगू से 10 मौतें हो चुकी हैं। इसकी विभाग पुष्टि नहीं करता है। जिले में वायरल व डेंगू के कारण मरीजों को निजी अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे इंदौर में इलाज कराने चले जाते हैं।

देवास – जिले में अब तक 11 मरीज सामने आ चुके हैं। शासकीय और निजी अस्पताल में डेंगू के चार मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में जांच के लिए मेक एलाइजा की पर्याप्त मात्रा में किट हैं।

बड़वानी – अब तक 16 मरीज मिले हैं, जबकि गत वर्ष 21 थे। अब तक किसी को भी रेफर करने की स्थिति नहीं बनी है।

बुरहानपुर – डेंगू के 23 मरीज मिले हैं। 50 बेड का वार्ड बनाया गया है। खंडवा : यहां 31 मरीज अब तक सामने आए हैं। जांच के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

झाबुआ – जिले के झकनावदा क्षेत्र से एक मरीज गुजरात इलाज कराने गया था। वहां डेंगू की पुष्टि हुई थी। जिला अस्पताल में 200 बेड मरीजों के लिए हैं।

खरगोन – जिले में अप्रैल से अब तक 170 का टेस्ट किया गया। 16 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

रतलाम – मेडिकल कालेज में 60 बिस्तर का वार्ड

जानकारी के अनुसार, अब तक रतलाम जिले में एलाइजा टेस्ट के बाद 213 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में इनमें 150 रतलाम शहर के हैं। दरअसल, जिला अस्पताल में मेल व फीमेल वार्ड में डेंगू के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। शासकीय मेडिकल कालेज में 60 बिस्तर का वार्ड डेंगू मरीजों के लिए शुरू हो गया है।