दिल्ली: लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ने से मचा हंगामा, BJP ने जमकर किया प्रदर्शन

Mohit
Published on:

बीते दिनों पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर की मूर्तियां तोड़ने पर देशभर में काफी बवाल हुआ था. जिसके बाद अब एक और ऐसा ही मामला एक बार फिर पाक्सितान से सामने आ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को टोन की घटना को लेकर बुधवार को दिल्ली में भाजपा ने पाकिस्तान हाईकमीशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाहौर में कुछ दिनों पहले महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को हमलावरों ने तोड़ दिया था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान संगठन से जुड़े एक व्यक्ति पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगा है.

लाहौर किले के बाहर बनी इस प्रतिमा का अनावरण जून 2019 में किया गया था. तब से लेकर अब तक ये तीसरी घटना है जब इस प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है। इससे पहले दो बार और प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है. इस घटना का जो ताजा वीडियो सामने आता है उसमें सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने एक शख्स नजर आ रहा है.