दिल्ली-NCR फिर बिगड़ा प्रदूषण का स्तर, 3 दिनों तक बरपेगा बारिश का कहर

Share on:

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather) में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है. हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि अक्षरधाम और आसपास का पूरा इलाका प्रदूषण की चादर से लिपटा रहा.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 471 के पास दर्ज किया गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि, “दिल्ली के विवेक विहार में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. यहां AQI 471 दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट आ सकती है. वहीं, तापमान में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जानकारी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.