कोर्ट से दिल्ली के CM केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 3 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

srashti
Published on:

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विनोद चौहान की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी। केजरीवाल और चौहान दोनों को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष न्यायाधीश नियाय बिंदु के समक्ष पेश किया गया।

सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील ने प्रवर्तन निदेशालय की उस अर्जी का विरोध किया जिसमें उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी हिरासत बढ़ाने का कोई आधार नहीं है।21 मार्च 2021 को, केजरीवाल को अब रद्द कर दी गई दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

‘ED ने किया दावा..’

सोमवार को ईडी ने दावा किया कि दिल्ली की आबकारी नीति के तहत 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की गई। पूरक अभियोजन शिकायत में, संघीय एजेंसी ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता 292.8 करोड़ रुपये के अपराध (पीओसी) में शामिल थीं।

अब तक की जांच के अनुसार, अपराध की कुल आय ₹ 1,100 करोड़ है, जिसमें से ₹ ​​292.8 करोड़ की PoC को इस अभियोजन शिकायत में निपटाया जा रहा है। आरोप पत्र में आरोप लगाया गया है कि आरोपी व्यक्तियों यानी कविता, चंप्रीत सिंह, प्रिंस कुमार, दामोदर शर्मा और अरविंद सिंह की गतिविधियों के माध्यम से अपराध की बड़ी आय अर्जित की गई है।