Delhi: स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी नहीं फहरा सकेंगी झंडा, केजरीवाल के बाद गोपाल राय का भी आदेश खारिज

ravigoswami
Published on:

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवश पर तिरंगा फहराने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग आपना आदेश जारी किया है। प्रशासन की ओर से जारी बयान में आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी है। बता दें सामान्य प्रशासन विभाग ने केजरीवाल के निर्देश पर गोपाल राय ने पत्र भेजा था। जिसके जवाब में दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि झंडा अरविंद केजरीवाल फहरा सकते हैं।

प्रशासन से आया जवाब
दरअसल 15 अगस्त को झंडा फहराने के मुद्दे पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने अनुमति मागी थी। पत्र के जवाब में सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिखा है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि उपरोक्त संचार (मंत्री का पत्र) जेल के बाहर भेजे जाने वाले अनुमेय संचार की श्रेणी में नहीं आता है। इसलिए उस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती।

बता दें सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की उपलब्धता के लिए उनकी सुविधा मांगी। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय ने न्यायिक हिरासत में होने के कारण उनकी अनुपलब्धता का संकेत दिया है। प्रशासन सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पिछली प्रथा के अनुसार सभी व्यवस्थाएं कर रहा है।