दिल्ली : दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र के चौहान पट्टी में यमुना नदी में डूबने से छात्रों की मौत हो गई। चारों छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ते थे और बुधवार को उनका बोर्ड का एग्जाम था।
जानकारी के अनुसार, चारों छात्र मंगलवार शाम को यमुना नदी में नहाने गए थे। तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने तीन छात्रों के शवों को बरामद कर लिया, जबकि चौथे छात्र की तलाश देर रात तक जारी रही। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया और बुधवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।
हादसे से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मृतक छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।