DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, DA में बढ़ोतरी के आदेश हुए जारी

Mohit
Published on:

DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लेकर एक बड़ी खबर समाने आ रही है. दरअसल, सरकार ने कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांचवें वेतन आयोग और छठे वेतन आयोग के तहत वेतन लेने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्र सरकार ने पांचवें वेतन आयोग और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में 1 जनवरी, 2022 से बढ़ोतरी कर दी गई है.

वहीं, सरकार ने अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को करीब 34 फीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार, इससे पहले सरकार ने यह 31 फीसदी तक बढ़ाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सरकार के इस अहम फैसले से करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा है, वहीं, करीब 65 लाख पहले ही पेंशन ले रहे हैं.

सैलरी पर कैलकुलेशन –

कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपए/माह
अब तक महंगाई भत्ता (31%) – 5580 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – ₹6120- 5580 = 540 रुपए/माह
सालाना सैलरी में इजाफा – ₹540X12= 6,480 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA) – ₹6120X12= 73,440 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन –

कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34%) – 19346 रुपए/माह
अबतक महंगाई भत्ता (31%) – 17639 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – ₹19346-17639= 1,707 रुपए/माह
सालाना सैलरी में इजाफा – ₹1,707 X12= 20,484 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA) – ₹19346X12= 232,152 रुपए