Cyclone Michaung का कहर, छोड़े तबाही के निशान, अब तक 13 लोगों की गई जान, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Share on:

Cyclone Michaung Update: बीते दिल मंगलवार को चक्रवात मिचौंग ने आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के तट से टकराया था। मौसम विभाग ने हाल ही में जानकारी में बताया है कि अब चक्रवाती तूफान मिचौंग धीमा पड़ गया है। चक्रवात मिचौंग ने बापटला तट को भले ही पार कर दिया है, लेकिन ये अब थोड़ा धीमा पड़ गया है, लेकिन इस चक्रवात मिचौंग ने पीछे तबाही की ढेर सारी निशानियां छोड़ गया है। इस तूफान के वजह से कई सारी सड़को पर जलभराव की स्थित बन चुकी है, जिसके कारण सड़के टूट फुट गई है। इसके अलावा कई पेड़ उखड़गए है और काफी पशुधन को भी नुकसान पहुंचा है।

तमिलनाडु में तबाही के निशान

चक्रवात मिचौंग तूफान की वजह से कई जगह पर भारी बारिश और खराब मौसम के कारण तमिलनाडु में कुल 13 लोगों की जान चली गई है। वहीं 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है। इसके अलावा करीब 40 फ्लाइट्स को भी कैंसिल कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से दक्षिणी तटीय शहरों में ऊंची लहरें उठ रही है, जिसकी वजह से पूरा गांव जल में डूबा हुआ है और सभी परिवहन को रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, इस तूफान के चलते 390,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

झारखंड में भी दिखा मिचौंग तूफान का असर

बता दें चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर झारखंड में भी दिखाई पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार झारखंड के निदेशक और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने हाल ही में बताया है कि 8 दिसंबर तक मौसम खराब ही रहेगा। इसके बाद 9 दिसंबर से हल्का-हल्का मौसम साफ होगा और ठंडक बढ़ेगी। इसके अलावा रांची और आसपास के कई इलाकों में आज सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। इस बारिश ने मौसम में काफी ठंड बढ़ा दी है, बच्चों को स्कूल के लिए घर से बाहर निकलने के लिए छतरी और रेनकोट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

झारखंड में आज भी होगी तेज बारिश

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने आज 6 और 7 दिसंबर को भी मुख्य रूप से पूरे राज्य में बादल छाये रहेंगे और इसके साथ-साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस पारा लुढ़क गया है। वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहेगा। मौसम विभाग ने हाल ही में बताया है कि 6-7 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 और 7 दिसंबर को राज्य के कई इलाकों, खासकर दक्षिणी और मध्य भाग में गरज और चमक से साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।