ग्राहकों की लगी लॉटरी, आज से बैंक दे रहा हैं ग्राहकों को ज़बरदस्त फायदे

ShivaniLilahare
Published on:

Saving Account Interest Rate : आपले लिए एक बड़ी खबर आई हैं। अगर आपका भी खाता इस बैंक में है तो आपके एक एक खुशखबरी हैं। बैंक ने बताया है कि अब से सेविंग्स अकाउंट वाले ग्राहकों को और भी ज्यादा फायदा मिलेगा।

आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी हैं। बैंक की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आरबीएल बैंक ने NRI/ NRO सेव‍िंग सभी बचत खातों पर ब्याज दर को 50 बेस‍िस प्‍वाइंट तक बढ़ा दिया गया हैं। बैंक की तरफ से नई ब्‍याज दर को आज से लागू क‍िया जायेगा।

SBI, PNB और HDFC बैंक ने बताया, अब खाते में रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस

बैंक की तरफ से डेली बैलेंस वाले सेव‍िंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की राशि पर 4.25% की दर का भुगतान क‍िया जाएगा। जबकि बैंक की तरफ से सेव‍िंग अंकाउंट पर 1 लाख से ज्‍यादा और 10 लाख रुपये तक की राशि रखने पर 5.50% की ब्याज दर का भुगतान क‍िया जाएगा। इसके अलावा 10 लाख से 25 लाख रुपये तक की राश‍ि रखने पर 6.00% ब्‍याज का भुगतान बैंक की तरफ से क‍िया जाएगा।

बैंक ने बताया 25 लाख से ज्‍यादा की राश‍ि वाले खातों पर ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की जाएगी। 25 लाख से तीन करोड़ रुपये तक की राश‍ि पर ब्‍याज दर को 7% से बढ़ाकर 7.50% कर दिया गया हैं। इसके अलावा बैंक ने डेली बेस‍िस पर ज्‍यादा बैलेंस वाले खातों पर ब्याज की दर में कमी बताई हैं। 3 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राश‍ि पर ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की कमी की गई हैं। यानी अब 3 करोड़ से 25 करोड़ तक की राश‍ि पर 7% की बजाय 6.5% की दर से ब्‍याज म‍िलेगा।

जानकारी के अनुसार आरबीएल बैंक की तरफ से 25 करोड़ से 50 करोड़ रुपये की राश‍ि पर 6.25% का ब्याज द‍िया जा रहा हैं। इसके अलावा 50 करोड़ से 100 करोड़ तक की राश‍ि पर 6.00% दर से ब्याज दिया जा रहा हैं। 100 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये तक की राश‍ि पर 4% की दर से ब्याज दिया जायेगा।