ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर कार्यवाही, क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराए 2 आवेदकों के रूपये वापस

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 24, 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिस पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रॉड की राशि रिफंड कराई जा रही है। इसी अनुक्रम में कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि (1).आवेदक कुणाल निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति द्वारा कॉल करके आवेदक से कहा की बैंक अधिकारी बात कर रहा हु और आवेदक को ठग द्वारा भेजी गई फर्जी Link के माध्यम से बैंक kyc अपडेट करने का झूठ कहा गया, आवेदक द्वारा बैंक अधिकारी समझकर विश्वास करके अपने indusind एवं Bank of Baroda बैंक के क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, फर्जी लिंक में दर्ज की गई, आवेदक के दोनो बैंक क्रेडिटकार्ड से कुल 1,65,256/– रू आहरित कर ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 1,65,256/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।


आवेदक मनीष को ठग व्यक्ति द्वारा HDFC बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर कॉल किया और आवेदक को HDFC बैंक का नया क्रेडिटकार्ड बनाने के नाम से झांसे में लेते हुए, आवेदक के बैंक खाते का OTP प्राप्त कर, आवेदक के क्रेडिटकार्ड से कुल 2,52,163/– रू आहरित करते हुए ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक एवं कम्पनी से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 2,52,163/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर बैंक kyc अपडेट करने एवं नया क्रेडिट कार्ड बनाने का बोलने पर जल्दबाजी में भरोसा न करे, विश्वसनीयता की पूर्णरूप से जांच किए बिना कभी भी अपनी निजी एवं बैंकिंग संबंधित जानकारी किसी को न देवें अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हो। और इस तरह के फ्रॉड होने पर अपने नजीदीकी थाने एवं क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन न. 7049124445 पर सूचित करें।