कांग्रेस नेता का दावा, ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को पुलिस ने दिया था पैसों का लालच

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 31, 2024

ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और हत्या के मामले में राजनीति तेज हो गई है। इसे लेकर ममता बनर्जी सरकार पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हमला बोलते हुए बड़ा दावा किया।

कोलकाता रेप-मर्डर का मामला पूरे देश में तूल पकड़ता जा रहा है। डॉक्टरों से लेकर आम जनता में इसे लेकर आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को हाउस अरेस्ट कर रखा है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। उनके घर के चारों ओर पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं। इसके साथ उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया की डॉक्टर के परिवार वालों को पुलिस ने पैसों का भी लालच दिया है।