फर्जी Instagram आईडी बनाकर ठगी करने वाले आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, कई लोगों को बनाया शिकार

Share on:

इंदौर।  पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में सायबर फ्रॉड संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा)  गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में ऑनलाइन ठगी संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति न्यूड वीडियो कॉलिंग व न्यूड फोटो भेजने के लिए फर्जी Instagram प्रोफाइल चला रहे है।  क्राईम ब्रांच के द्वारा कार्यवाही कर मुखबिर के बताये अनुसार आरोपियों (1).हिमांशु तिवारी पिता रमाकांत तिवारी निवासी– 348,सेक्टर बी स्कीम न.136 इंदौर (2).प्रियंका विश्वकर्मा पिता पुष्पेश निवासी मेदांता हॉस्पिटल के पास,विजयनगर इंदौर(3).अमर निराला पिता रमेश निवासी– 348,सेक्टर बी स्कीम न.136 इंदौर (4).रोहन निराला पिता रमेश निवासी– 304 वार्ड नं 35 रिशालदार मस्जिद, घोघर रीवा (5). सीताराम द्विवेदी पिता विश्वनाथ प्रसाद निवासी– 348,सेक्टर बी स्कीम न.136 इंदौर को पकड़ा।

Must Read- फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने की कार्यवाही

आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि महिला के नाम से आकर्षक फेक instagram प्रोफाइल बनाकर लोगो को मैसेज करते थे एवं फर्जी आईडी को देखकर आकर्षित हुए व्यक्ति आरोपियों से संपर्क करते थे , उसके बाद उन्हें न्यूड वीडियो कॉलिंग, न्यूड फोटो आदि अनैतिक सुविधा प्रदान करने के नाम से साथी महिला आरोपी के द्वारा फर्जी वाइस नोट भेज कर विश्वास में लिया जाता था

आरोपियों द्वारा संबंधित संपर्क में आए पीड़ित व्यक्ति को पैसे ऑनलाइन अपने paytm अकाउंट में डलवाकर संबंधित पीड़ित व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कर ठगी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के द्वारा अभी तक कई फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर न्यूड वीडियो कॉलिंग जैसे ऑफर्स के नाम पर अभी तक 30 से 35 लोगो के साथ ऑनलाइन धोखाधडी करना स्वीकारा है जिसकी जांच की का जा रही है । आरोपियों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने वाले 06 मोबाइल फोन बरामद कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरानगर में अपराध क्रमांक 517/22 धारा 419, 420 एवं 67, 67A आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।