पकिस्तान चुनाव में वोटों की काउंटिंग जारी, 265 में से 63 सीटों के नतीजे घोषित, इमरान समर्थक 19 सीटों पर जीत के साथ सबसे आगे

Share on:

आज का दिन पाकिस्तान का भविष्य तय करेगा। बीतें कल मतदान खत्म होने के बाद आज काउंटिंग जारी है। अभी तक चुनाव आयोग ने 265 में से 57 सीटों के नतीजे घोषित किए है। मगर माना जा रहा है यह चुनाव पहले से फिक्स है। चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है, क्योंकि इसे सेना का समर्थन प्राप्त है। इसी बीच चुनाव को लेकर देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। आज पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के हुए वोटिंग की काउंटिंग जारी है।

इमरान के समर्थकों यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों अभी तक 19 सीटों पर जीत हासिल हुए है। इसके साथ ही नवाज़ की पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज को 18 और बिलावल की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 17 सीटों पर जीत मिली है। बीतें कल यानी गुरुवार को मतदान सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चला था। इसी बीच आज वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग जारी है। आज पाकिस्तान चुनाव के वोटिंग की गिनती के बीच कुछ सीटों पर रुझान भी आने लगे हैं। मगर अभी कुछ कह नहीं सकते है। पकिस्तान में किसकी सरकार बनेगी यह शाम तक ही तय हो सकता है।

अभी सिर्फ रुझान आ रहें हैं। मगर, चुनाव के आधिकारिक नतीजे आज यानी 9 फरवरी शाम तक आ जाएंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। मगर इन 336 सीटें में से मात्र 265 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बाकी सीटें अभी रिजर्व हैं। पकिस्तान में यह चुनाव तीन पार्टियों के बीच है। इनमें मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।