corona live : आज फिर सामने आए 19 हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब

Mohit
Published on:
corona in delhi

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब साधे पांच लाख के करीब पहुंचने वाला है। पिछले 24 घंटे में देशभर से 19 हजार 459 नए केस सामने आए हैं और 380  लोगों की मौत हुई है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख 48 हजार 318 हो गई है। इसमें 16 हजार 475 लोगों की मौत हो चुकी है  ।  3 लाख 21 हजार 723 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 10 हजार ,120 है।

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है, जहां कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 64 हजार 626 हो गई है, जिसमें 7429 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 86 हजार 575 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 83 हजार को पार कर गया है। इस बीमारी की चपेट में आकर 2623 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी एक्टिव केस की संख्या 27 हजार है।

गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 30 हजार 709 है, जिसमें 1789 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 21 हजार 549 हो गई है, जिसमें 649 लोगों की मौत हो चुकी है।