कोरोना: 85 देशों में डेल्टा वेरिएंट की दस्तक, WHO ने कहा- यह मचा सकता भारी तबाही

Share on:

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब कम होती दिखाई दे रही है. दूसरी ओर दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर के लिए चेतावनी दे रहे हैं. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने करों के डेल्टा वेरिएंट को लेकर अहम चेतावनी जारी की है. WHO के अनुसार, कोरोना का डेल्टा वेरिएंट अब तक 85 देशों में दस्तक दे चूका है. WHO का कि डेल्टा की यही स्थिति रही तो यह भारी तबाही मचा सकता है.

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि कोरोना का यह वेरिएंट दूसरी लहर के मुकाबले बेहद तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी ओर WHO की तरफ से जारी कोरोना के साप्ताहिक अपडेट में कहा गया है कि कोरोना का अल्फा वेरिएंट 170 देशों में फैल गया है. बीटा 119 देशों को परेशान कर रहा है. जबकि 71 देशों में गामा वेरिएंट मिले है.

वहीं, सिंगापुर के एक अध्ययन से पता चला है कि डेल्टा वेंरिएंट से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. इसके अलावा ऐसे लोगों को आईसीयू में भर्ती कराना होता है. साथ ही डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आने वाले मरीजों में मौत का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके अलावा, जापान में एक अध्ययन में पता चला है कि अल्फा के मुकाबले डेल्टा वेरिएंट में संक्रमण दर भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है.