छतरपुर। देश में विकराल रूप ले चुका कोरोना मध्यप्रदेश में भी धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। मध्यप्रदेश में भी लगातार लोक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग कई तरह के कदम उठा रही है लेकिन कहीं ना कहीं लोगों को इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। ऐसे में प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी ड्यूटी में लगे अधिकारियों का टेस्ट कराया गया जिसमें 6 पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन 6 अधिकारियों को हुआ कोरोना
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर के खजुराहो पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम में 6 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जब इन अधिकारियों का कोरोना टेस्ट किया गया तो वहां पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए इन अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। विद्युत विभाग के एसई छतरपुर, नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदोरिया, खाद्य एवं औषधि अधिकारी सीआईएसएफ का जवान और एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
भारत में अगर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या की बात करें तो 10000 से ऊपर पहुंच गई है। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 67000 से अधिक है। वही बीते 5 दिनों की बात करें तो 50,000 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार दो गज की दूरी और मास्क लगाने की अपील कर रहा है। वही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
Also Read – देश में अब पानी पर दौड़ेगी मेट्रो, पीएम मोदी मंगलवार को देंगे देश को सौगात
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज छतरपुर के खजुराहो पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे रीवा के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए 6 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा कड़ी रखी जाती है। ऐसे में जब इन अधिकारियों का कोरोना पॉजिटिव टेस्ट कराया गया तो वहां पर पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि इन अधिकारियों के पॉजिटिव निकलने के बाद इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं इनकी जगह दूसरे अधिकारियों को सुरक्षा में लगा दिया है।