कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 15 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना के नए मामलों में कभी उछाल आता है तो कभी इससे राहत मिलती दिखाई देती है. यही कारण है कि कोरोनावायरस पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ तीसरी लहर को लेकर अभी भी डरे हुए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 981 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 166 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 49 लाख 53 हजार 573 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 लाख 1 हजार 632 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 99 हजार 961 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 980 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 8,36,118 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई. वहीं देश में अब तक 97,23,77,045 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.