गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, अध्यक्ष खड़गे समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम है शामिल

rohit_kanude
Published on:

गुजरात विधानसभा की तारीखी जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी एक्टीव नजर आ रही है। पार्टी ने विधायकों के नाम जारी करने के बाद अब स्टार प्रचारकों के लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित तामाम 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए गए है।

लिस्ट में इन नेताओं के है नाम शामिल

राहुल गांधी के प्रचार से हो सकता है पार्टी को ये नुकसान

मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, नवंबर 22 से राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता भी इससे उत्साहित हैं। लेकिन हर्ष सांघवी ने इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी चिंता बता दिया है. वे कहते हैं कि राहुल गांधी के गुजरात आने से कार्यकर्ताओं में ज्यादा चिंता है। क्या पता यहां आकर वे क्या बोलेंगे. वे बयान देंगे, फिर कांग्रेस के कार्यकर्ता आने वाले दिनों में उनका बचाव करते रहेंगे। उनके कार्यकर्ताओं की तो चुनावी काफी बढ़ जाती है। उन्हें खुद को तैयार करना पड़ता है क्योंकि किसी को नहीं पता कि राहुल गांधी क्या बोल देंगे।

कब होंगे चुनाव

गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 1 दिसंबर से शुरू होगा वही दूसरा चरण दिसंबर से होना है। इसके नतीजे 8 दिसंबर को आने है। इसमें सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टीयों ने अपने-अपने उम्मीद्वारों की घोषणा कर दी है।