युवाओं के अधिकारों को लेकर भोपाल से शंखनाद, निकलेगी 1 हजार रैली

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 3, 2022

इंदौर (Indore News) : राष्ट्रवादी कांग्रेस की युवा ब्रिगेड देशभर में युवाओं के अधिकारों को लेकर जन जागरण कर आवाज बुलंद करने के लिए देशभर में एक हजार रैली निकालेगी।नए वर्ष मे रैली का शंखनाद भोपाल से किया जाएगा।


ये जानकारी देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस युवक की महामंत्री जानकी पांडे ने बताया कि आज के दौर में महंगाई, रोजगार, व्यवसाय, शिक्षा आदि क्षेत्र में युवाओं को जो उम्मीद है और देश के लोग दो राह पर खड़े है, उससे इनके भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की महासचिव जानकी पांडे ने आह्वान किया है कि अधिकारों को लेकर तमाम युवा उनके साथ है और म.प्र. के भोपाल में रैली निकालकर शंखनाद किया जाएगा और देशभर एक हजार रैलिया निवाली आएगी। विगत दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और विस्तार से आंदोलन के बारे में चर्चा की गई और बताया गया कि पूर्व मे इंदौर मे युवाओ के अधिकार के लिए रैली निकाली जा चुकी है।