देश के कई राज्यों में कोरोना के इस नई रूप वाली लहर ने तांडव मचा रखा है। एक बार फिर देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है। इनमे से एक राज्य उत्तरप्रदेश भी है जहां कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कुछ दिन पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी है। हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर ट्वीट कर दी है। साथ ही उन्होंने शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन कर लिया था।
आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ।
आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 30, 2021
साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की थी। बता दे,उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। सीएम ने ट्वीट कर लिखा था, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद मैंने कोविड जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। मैं सभी काम वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच अवश्य करवा लें और एहतियात बरतें।