भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त सोसायटी भूखण्डों के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे CM शिवराज

Rishabh
Updated on:
cm shivraj

इंदौर में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराए गए सोसायटी भूखण्डों के हितग्राहियों से चर्चा का कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रखा गया है जिसमे प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। आज के इस कार्यक्रम में अयोध्यपुरी ,पुष्पविहार और श्री महालक्ष्मी नगर और दीपकुन्ज कॉलोनी इसके अलावा राजगृही, बृजेश्वरी,बृजमोहिनी एवं अन्य संस्थाओ के सदस्य सम्मिलित हुए है। इन सभी संस्थाओ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिए गए है, इसके प्रतिनिधि के रूप में विधायक महेंद्र हार्डिया मुख्यमंत्री को ये ज्ञापन सौपेंगे।

आज के इस कार्यक्रम में चार संस्थाओं के प्रमुख अयोध्यापुरी से लखोटिया जी, पुष्पविहार से डेली कॉलेज के रिटायर वाईस प्रिंसिपल पीएस दीक्षित, महालक्ष्मी नगर से अरुण सक्सेना एवं दीपकुन्ज कॉलोनी से प्रदीप शर्मा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए है।

बता दें कि आज के इस कार्यक्रम “घर का सपना पूरा हुआ अपना” में जिन लोगो ने युवा अवस्था में अपने घर के लिए प्लाट खरीदा था लेकिन भूमाफियाओ के कारण आज 85 वर्ष की उम्र में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से और जिला प्रशासन के प्रयासों के कारण उनका यह सपना सच होने जा रहा है.

आज के इस कार्यक्रम “घर का सपना हुआ अपना” में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आ गए है, साथ ही कार्यक्रम में CM के साथ सांसद शंकर लालवानी और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ भी उपस्थित हुए है। इस कार्यक्रम में इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह भी उपस्थित हुए है, इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा कन्याभोज और दीप प्रज्वलित कर की गयी है। साथ ही कार्यक्रम में विधायक आकाश वियवर्गीय और रमेश मेंदोला के साथ मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित हुए है.

कार्यक्रम में उपस्थित संस्थाओ के अध्य्क्षो द्वारा मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया है। साथ ही संस्थाओ के सदस्यों के प्रतिनिधि द्वारा एक एक कर मुख्यमंत्री का सभी कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया है