CM शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ SP को किया निलंबित, छात्रों से बेहूदा ढंग से बात करने का है आरोप

ताजा जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने झाबुआ (Jhabua) पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी को पद से निलंबित कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ एसपी अरविन्द तिवारी पर बच्चों से अशोभनीय तरीके से बात करने का आरोप लगा था, जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जताई

CM शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ SP को किया निलंबित, छात्रों से बेहूदा ढंग से बात करने का है आरोप

CM शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ SP को किया निलंबित, छात्रों से बेहूदा ढंग से बात करने का है आरोप

CM शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ SP को किया निलंबित, छात्रों से बेहूदा ढंग से बात करने का है आरोप

Also Read-Yogi Adityanath Mandir: जानिए कहां बना योगी आदित्यनाथ का मंदिर, पूजन-पाठ के साथ ही बजते हैं योगी भजन

छात्रों से की बेहूदा तरिके से बातचीत

सूत्रों के अनुसार झाबुआ के पोलोटेक्निक के छात्र ने कॉलेज में अन्य छात्रों के साथ मारपीट होने की शिकायत झाबुआ एसपी अरविन्द तिवारी को फोन पर की थी,साथ ही छात्र ने झाबुआ एसपी से सुरक्षा की मांग की गई थी। इसपर जहां झाबुआ एसपी अरविन्द तिवारी ने छात्र की बात सुनने से इंकार कर दिया उसके साथ ही अपशब्दों का इस्तमाल करते हुए बेहूदा ढंग से बात भी की गई।

CM शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ SP को किया निलंबित, छात्रों से बेहूदा ढंग से बात करने का है आरोप

CM शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ SP को किया निलंबित, छात्रों से बेहूदा ढंग से बात करने का है आरोप

Also Read-MP News : अशोकनगर में जुए और सट्टे की मिल रही थी शिकायत, SP ने दिया कार्यवाही के आंकड़ों के साथ जवाब, हो रही है तारीफ