खातेगांव पहुंचे सीएम शिवराज, हंडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमि पूजन

Deepak Meena
Published on:

विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के चलते मध्य प्रदेश के जिले और तहसील में लगातार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे कई बड़ी परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान वे मंच से प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात देते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज सीएम शिवराज खातेगांव पहुंचे हैं जहां वे कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। बता दे कि भाषण से पहले सीएम शिवराज का नगर में रोड शो देखने को मिला जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थक नजर आए। गौरतलब है कि, चुनाव से पहले सीएम शिवराज खातेगांव में 1294.27 करोड़ की हंडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।

रोड शो के दौरान रथ पर सीएम श‍िवराज सिंह के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल , तुलसी सिलावट और सांसद रमाकान्त भार्गव भी रथ में मौजूद हैं। जानकारी के लिए बता दें कि खातेगांव में पिछले दो बार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है जहां से आशीष शर्मा विधायक है। ऐसे में एक बार फिर सीएम शिवराज खातेगांव क्षेत्र की जनता को भाजपा के सपोर्ट के लिए कई बड़े वादे कर सकते हैं।