CM शिवराज मंत्रिमंडल के साथ बस से पचमढ़ी रवाना

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बस द्वारा पचमढ़ी के लिए रवाना हुए। सीएम श्री चौहान दो दिन तक पचमढ़ी में रहकर मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और विकास योजनाओं तथा आगामी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विचार- विमर्श करेंगे। बताया जा रहा है मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल का दो दिवसीय चिंतन शिविर 26 एवं 27 मार्च को पचमढ़ी में होने वाला है।26 मार्च एवं 27 मार्च के चिंतन शिविर की जानकारी

-26 मार्च सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री, मंत्रीसमूह को करेंगे संबोधित

*सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

-11:00 बजे- कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

-दोपहर 12:00 बजे- लाडली लक्ष्मी योजना की समिति का प्रस्तुतिरण एवम लाडली लक्ष्मी 2 पर चर्चा

-12.30 दोपहर -राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण

-दोपहर 1:00 बजे- सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

-दोपहर 2.30 बजे लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

-दोपहर 3.00 बजे- जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण

-सायं 03.30 बजे- अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति

-सायं 4:00 बजे- अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति

– सायं 4.30 बजे- ओबीसी व सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति

-सायं-5 बजे- प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति

-सायं – 05.30 – सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति

-सायं- 6:00- गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति

-सायं 6:30 बजे- कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा

-सायं-7 बजे- मुख्यमंत्री जी का संबोधन

Must Read : IPL 2022: इन टीमों के कप्तान हैं बिलकुल अनुभवहीन, क्या प्लेऑफ़ में बना पाएंगे जगह !

27 मार्च के कार्यक्रम की जानकारी

-सुबह 9 बजे – दिनांक 3 से 11 जनवरी में विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रियान्‍वयन पर चर्चा।
-प्रातः 11 बजे विभागीय कार्यों, नवाचार एवं आगामी रणनीति पर चर्चा।
-दोप 3 बजे प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा।
-रात 6.30 बजे माननीय मुख्‍यमंत्री जी का समापन उद्बोधन।
-रात 7:30 बजे माननीय मुख्‍यमंत्री जी द्वारा प्रेस ब्रीफ्रिंग की जाएगी।

चिंतन मनन

1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्री गण पचमढ़ी बैठक के लिए हुए यात्री बस से रवाना

2. सीएम शिवराज सिंह चौहान,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा,,, गोपाल भार्गव तुलसी सिलावट ,,अरविंद भदोरिया,, भूपेंद्र सिंह ,,प्रभु राम चौधरी ,, हरदीप डंग समेत सभी ने बस में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव को दी जन्मदिन की बधाई।

3. उज्जैन से डॉक्टर मोहन यादव अपने साथी मंत्रियों के साथ बस में बैठे।