अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 25 मार्च को एक बार फिर से हिमालय की तरफ से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों सहित उत्तर पश्चिम भारत में तेज गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

राजधानी दिल्ली में गिरा तापमान

राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा। इसके साथ आज भी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई जिस वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों यानि 23 और 24 मार्च को बादल छायें रहेंगे। इसके साथ ही बीती रात राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।

मौसम विभाग के मुताबिक़, कल से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जायेगी। वही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

गौरतलब है, मंगलवार को केदारनाथ धाम के पास ग्लेशियर टूट गया। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग में आवाजाही फिलहाल बंद हो गयी है।

Also Read : विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू, 25 मार्च को अमित शाह और 1 अप्रैल को PM मोदी आएंगे मप्र!

IMD के मुताबिक, उत्तर भारत में 23 मार्च से बारिश और ओलावृष्टि का एक नया दौर जारी होने की संभावना है। इसके साथ ही असम और मेघालय को सोमवार के ऑरेंज अलर्ट पर रखा था। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।