इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन एवं वन्दे जलम अभियान के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं उनकी सफाई के क्रम में नगरीय क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत कूंए, बावड़ी, तालाब, नदी किनारे किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, एनजीओ संस्था बेसिक्स, डिवाइन, एच एम एस, फीडबैक के माध्यम से उनकी सफाई एवं संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है।
जल गंगा संवर्द्धन एवं वंदे जलम अभियान के तहत नगर निगम द्वारा झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 01 स्मुति नगर शिव मंदिर कुआ, झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 72 रेवेन्यु निचली फेल वाला कुआ, झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 73 गुलजार मस्जिद कुंआ, झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 63 नारायण पटेल का बगीचा में स्थित बावडी, झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 47 बृजेश्वर व्यायाम शाला कुंआ, झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 59 आदर्श बालिका छात्रावास मोती तबेला स्थित कुंऐ से, मंगलदास गुरू व्यायामशाला स्थित कुंआ, सुनार की बगिया स्थित बावडी, झोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमांक 20 गौरी नगर खातीपुरा कुंआ, झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55 आगनवाडी खारा कुंआ मुराई मोहल्ला, झोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमंाक 05 चंदन नगर ई एफ सेक्टर गोंडी वाला कुंआ, झोन क्रमांक 10 वार्ड 39 दिलीप नगर, झोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 22 सबरी गार्डन लवकुश कुऐं, झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमंाक 73 पुराणदास की बगीचा कुंआ, झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 54 पीटीसी क्षेत्र में स्थित जल स्त्रोत की सफाई के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, नागरिको व संगठनो द्वारा श्रमदान भी किया गया एवं जल स्त्रोतो के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।