UPSC में 2500 से ज्यादा छात्रों के चयन का दावा, इस कोचिंग पर IAS अवनीश शरण ने उठाये सवाल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 23, 2024

दीवार पर लगे एक पोस्टर की फोटो आईएएस अवनीश शरण ने शेयर की है। यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए आईएएस अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके एक पोस्ट की चर्चा इस बार भी हो रही है।

उन्होंने इस पोस्ट में एक दीवार पर लगे पोस्टर की फोटो अपने X अकाउंट पर डाली है। ये पोस्टर एक कोचिंग सेंटर का है। जिस कोचिंग का ये पोस्टर है उसका दावा है उनकी कोचिंग से अभी तक करीब 2500 से अधिक छात्रों का आईएफएस, आईएएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हो चुका है।

UPSC में 2500 से ज्यादा छात्रों के चयन का दावा, इस कोचिंग पर IAS अवनीश शरण ने उठाये सवाल

इस पोस्टर की फोटो शेयर करते हुए आईएएस अवनीश शरण ने कोचिंग चलाने वाले टीचर से सवाल करते हुए पूछा- अजब सर, कृपया उन 2500+ चयनित अधिकारियों की लिस्ट शेयर करें। यूजर्स आईएएस के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा इसी तरह बेरोजगार लोग ठगे जाते हैं। एक अन्य यूज़र ने तो यह तक लिख दिया की जब नाम ही “अजब” है तो “गजब” तो होगा ही। इसके अलावा एक यूज़र ने इन लोगों पर कार्यवाई करने की भी मांग की।