CIEMA Cricket Premier League: 28-29 अगस्त को इंदौर में क्रिएटिव इवेंट्स, टीम बिल्डिंग के लिए दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

Share on:

CIEMA Cricket Premier League: मध्य भारत के इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की संस्था सेंट्रल इंडियन इवेंट मैनेजर वेलफेयर एसोसिएशन, सीएमा द्वारा अपने सदस्यों के लिए समय – समय पर क्रिएटिव इवेंट्स आयोजित किये जाते रहते हैं। इसी कड़ी में 28 और 29 अगस्त को दो दिवसीय सीएमा क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।

सीएमा के चेयरमैन निमेष पितलिया ने कहा – “क्रिकेट एक मज़ेदार और स्ट्रेस दूर करने वाली एक्टिविटी होने के साथ साथ टीम बिल्डिंग का भी एक बड़ा खेल है। इसी कारण हम ये दो दिन का क्रिकेट प्रीमियर लीग कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह ईवेंट क्रिकेट की ही तरह हमारे बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ नेटवर्किंग और रिलेशनशिप को बढ़ावा देने में मदद करेगा।“
सीएमा क्रिकेट प्रीमियर लीग में कुल 12 टीमें होंगी, जिन्हें तीन – तीन के चार ग्रुप में बांटा गया हैं।

प्रत्येक समूह से दो टीमें सुपर 8 चरण में आगे बढ़ेंगी। हरेक टीम में 7 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी होंगे। 2 अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी टीम में रखा जाएगा। सभी लीग मैच 7-ओवर के होंगे जिसमें से एक महिला खिलाड़ी द्वारा फेंका जाएगा। क्वालीफाइंग सुपर 8 टीमें भी 7 ओवर के मैचों में भाग लेंगी। सेमी-फाइनल में 8-ओवर का मैच होगा, जबकि फाइनल 10-ओवर का मैच होगा।

सीएमा के सेक्रेटरी ध्रुव मेहता ने बताया कि सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जिनके पास इवेंट्स या जुड़ी हुई इंडस्ट्री में कार्य करने का कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव है। हमने इस क्रिकेट लीग में प्रोफेशनल और इंडस्ट्री से बाहर के खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं दिया है।