मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करा दिया है। इससे पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ जैत में नर्मदा नदी का पूजन किया, हनुमान मंदिर में पूजा की और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं का पूजन किया। इसके बाद, मुख्यमंत्री शिवराज ने सलकनपुर में मां विजयासन की पूजा अर्चना की और नामांकन दर्ज कराया।
जानकरी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के संग आज बुधनी जिले में नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान, बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें और बुधनी विधानसभा की जनता भी उपस्थित रही।
अब तक का नामांकन:
जानकारी के अनुसार अब तक, 1466 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। इस बार छह दिन का ही समय था पर्चा भरने के लिए, क्योंकि चार शासकीय अवकाश होने के कारण समय कम था।
आपको बता दें की मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, और 3 दिसंबर को सभी सीटों के नतीजे घोषित किये जाएंगे।