मतदान केन्द्रों पर ग्राम पंचायतों के माध्यम से आवश्यक व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए निर्देश

Share on:

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्वार्थ जैन ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की

मतदान केन्द्रों पर ग्राम पंचायतों के माध्यम से पेयजल, छाया, प्रतिक्षा स्थान, फर्नीचर आदि की व्यवस्था के दिए निर्देश

इंदौर 05 अप्रैल 2024। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्वार्थ जैन ने ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की। श्री जैन द्वारा इंदौर जिले की जनपद पंचायतों के साथ गूगल मीट आयोजित कर समीक्षा की गई। बैठक में जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री उपस्थित थे । सीईओ श्री जैन द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रत्येक जनपद पंचायत में पेयजल समस्या के संबंध में प्राप्त शिकायतों के लिये शिकायत पंजी संधारित की जाये एवं प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। जिला पंचायत में पेयजल समस्या दर्ज कराने हेतु हेल्पलाईन नंबर 9713729604 निर्धारित किया गया है। इस नंबर के प्रभारी श्री जगजीत सिंह है। उक्त नंबर पर आम ग्रामीण फोन अथवा व्हाट्सप से पेयजल समस्या दर्ज करा सकते हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन द्वारा जनपद महू के ग्राम माधवपूरा, रामघाट पलाशघाट एवं कदवाली में मोटर पंप की व्यवस्था हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी को निर्देशित किया गया। जनपद पंचायतों को पाईप लाईन एवं अन्य आवश्यक सुधार कार्यों की निगरानी के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि पंचायतों की शिथिलता पाई जाती है तो संबंधित पंचायतों पर कडी कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन द्वारा द्वारा ग्रीष्म काल में तालाबों के जीर्णोद्धार की प्रगति की भी समीक्षा की गई। चयनित कार्यों में तालाब भूमि पर यदि अतिक्रमण है तो अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु राजस्व अधिकारियों से समन्वय के लिये भी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया। सीईओ श्री जैन द्वारा निर्देशित किया गया कि तालाब गहरीकरण से निकलने वाले गाद /मिट्टी के व्यवसायिक उपयोग की स्थिति पाई जाने पर संबंधित पंचायत के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायतों के लेखाओं के ऑनलाईन आडिट कार्य की समीक्षा में सीईओ श्री सिद्वार्थ जैन ने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि जिन पंचायत सचिवों द्वारा ऑडिट कार्य हेतु अभिलेख उपलब्ध नही कराये जाते ऐसे पंचायत सचिवों के वित्तीय अधिकार निलंबित करने के प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित करें।

श्री जैन द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाताओं के लिये आवश्यक सुविधा उपलब्ध होने की समीक्षा भी की गई । ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत देपालपूर अंतर्गत 277, जनपद सांवेर में 179, जनपद इन्दौर में 159 एवं जनपद मूह में 280 मतदान केन्द्रों पर ग्राम पंचायतो के माध्यम से पेयजल /छाया / प्रतिक्षा स्थान /फर्नीचर आदि व्यवस्था के निर्देश दिये गये । प्रत्येक जनपद पंचायत से आदर्ष मतदान केन्द्र बनाने के प्रस्ताव भी प्रेषित करने हेतु कहा गया।