श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों ने धमाचौकड़ी मचा दी है। कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलकर एक चीता जिले की विजयपुर तहसील के गोलीपुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास पहुंच गया। गांव में हड़कंप मच गया है। खेतों में पहुंचे चीते को वन अमला सुरक्षित वापस कूनो नेशनल पार्क के जंगल ले लाने में जुट गया है। लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, कूनो नेशनल पार्क से ओबान नामक चीता बाहर निकलकर एक गांव में पहुंच गया। जानवरों की पल-पल मॉनिटरिंग कर रही टीम और वन अमला भी चीते को सुरक्षित वापस कूनो के जंगल में जे लाने में जुट गया है। DFO प्रकाश वर्मा ने कहा- नामीबिया से लाए गए चीतों में से ओबान नाम का एक चीता झार-बड़ौदा गांव में घुस गया था।
Also Read – शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील का बदला नाम, जानें क्या होगा नया नाम
ग्रामीण उससे बचने के लिए लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इन चीतों को 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। अब खबर आ रही है कि, कूनो नेशनल पार्क से ओबान नामक चीता बाहर निकलकर एक गांव में पहुंच गया है जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से उनके खेतों में चीता घुसा हुआ है। हम पहले इसे तेंदुआ समझ रहे थे, बाद में पता चला है कि यह चीता है।