Chandigarh MMS Case: चंडीगढ़ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में वायरल वीडियो कांड के बाद कक्षाएं 6 दिन के लिए सस्पेंड, हॉस्टल वार्डन को भी हटाया गया गया

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 19, 2022

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 छात्राओं का एमएमएस लीक मामले से देश भर में बवाल मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MMS लीक के बाद 8 छात्राओं ने सुसाइड करने की कोशिश की, इन 8 छात्रा में एक ही हालत नाजुक बनी हुई है.

इस घटना के बाद पंजाब के बाद मोहाली यूनिवर्सिटी की कक्षाएं छह दिन के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. इस कांड के बाद यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के वॉर्डन को भी ससपेंड कर दिया गया है। साथ ही हॉस्टल की टाइमिंग भी बदली जा रही है.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 12: शो को मिल गए अपने फाइनलिस्ट, राजीव अदातिया हुए एलिमिनेट, देखिये कौन कोन है लिस्ट में ?

वहीँ रविवार से ही सैकड़ों स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जोरदार प्रदर्शन कर रहे है, स्टूडेंट्स ने डीन ऑफिस घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और पंजाब पुलिस के अधिकारी मामले को दबा रहे हैं। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि जांच पूरी होने से पहले ही लड़कियों के वीडियो वायरल होने की बात खारिज कर दी गई.

यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार यह कह रहा है कि आरोपी छात्रा ने दूसरी लड़कियों के वीडियो नहीं बनाए थे। मामले में आईपीसी की धारा- 354 सी और आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी छात्रा और उसके साथी को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है.