चंडीगढ़ के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, 6 गेंदों में जड़ दिए 6 छक्के

Mohit
Published on:

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरन मल्होत्रा को लेकर एक बडी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उन्होंने एक टिटिहास रच दिया है. चंडीगढ़ में जन्मे जसकरन ने गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए. जसकरन ने मैच के 50वें ओवर में मीडियम पेसर गौडी टोका की सभी छह गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा.

31 साल के जसकरन ने 124 गेंदों में 16 छक्के और 4 चौके की मदद से 173 रनों की नाबाद पारी खेली. यह वनडे इंटरनेशनल में किसी अमेरिकी बल्लेबाज का पहला शतक रहा. इससे पहले साल 2019 में लॉरेन जोन्स ने यूएई के खिलाफ 95 रन बनाने में सफल रहे थे. साथ ही जसकरन एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए. एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन के नाम है. मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 के विश्व कप में 17 छक्के जड़े थे.

जसकरन यह उपलब्धि हासिल करने वाले वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने. दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन बनाकर सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी. गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बंज के ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के जड़े थे.