NSE घोटाले के मामले में 7 दिन की CBI हिरासत में गई CEO चित्रा रामकृष्ण, लगे ये आरोप

Share on:

नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) की मुश्किल बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब अदालत ने उन्हें 7 दिनों की सीबीआई (CBI) हिरासत में भेजा है। आपको बता दें कि, बीते शनिवार को CBI की एक विशेष अदालत ने सीईओ चित्रा रामकृष्ण (CEO Chitra Ramkrishna) की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद रविवार को एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था वहीं आज उनकी कोर्ट में पेशी हुई।

ALSO READ: IDA संचालक मण्डल की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगी मुहर

कोर्ट में सोमवार को पेशी के बाद अदालत ने उन्हें सात दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि, सीबीआई (CBI) की स्पेशल कोर्ट ने NSE को-लोकेशन घोटाला मामले में आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) की हिरासत बढ़ा दी है। एक्सचेंज के ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम की हिरासत अब बढ़ कर नौ मार्च कर दी गई है।

ALSO READ: दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 8 मार्च को रहेगी कैंसिल

क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2018 के मई से CBI, NSE को-लोकेशन घोटाला मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक उस रहस्यमयी हिमालयी “योगी” की पहचान नहीं हो पाई है और न ही कोई ठोस सबूत नहीं मिला पाया है। आपको बता दें कि, रामकृष्ण ने NSE की गोपनीय जानकारियां साझा की थी। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार CBI अधिकारियों के मुताबिक चित्रा सवालों के सही जवाब नहीं दे रही थी। साथ ही CBI ने कोर्ट को बताया कि उसने चित्रा रामकृष्ण की पूछताछ में एक मनोवैज्ञानिक की भी सेवाएं ली है।

ALSO READ: ग्राहकों को बड़ा झटका, साबुदाने के दाम में आया उछाल, इतना हुआ महंगा

उन्होंने कोर्ट को आगे बताया कि, CBI ने फरवरी महीने में उनसे तीन दिनों तक पूछताछ की थी और 24 और 25 फरवरी को उनके आवास पर तलाशी ली थी।