सीबीआई फिर एक्शन में, डिप्टी सीएम सिसोदिया के बैंक लॉकर की करेंगी जांच

rohit_kanude
Published on:

दिल्ली के उपमुख्यमंंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ अबकारी नीति में बदलाव के मामलें में केंद्रीय जांच एजेंसी फिर एक्शन में आई। आज करीब 11 बजे सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेंगी। राजधानी के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में जाकर सीबीआई बैंक लॉकर की जांच करेगी। जांच के दौरान मनीष और उनकी पत्नी भी मौजूद रहेंगी।

जांच एजेंसी बीते कुछ दिन से कार्यवाही स्थगित थी। लेकिन अब दिल्ली में शराब नीति में हुई गड़बडी के मामलें में एक्शन में नजर आते दिख रही हैं। आज सीबीआई डिप्टी सीएम सिसोदिया और उनकी पत्नी के बैंक लॉकर की जांच करेंगी। इसके पहले जांच एजेंसी ने उनके आवास पर छापेमारी की थी। इतना ही नहीं सीबीआई ने इस मामले में पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास समेत 7 राज्यों के 21 ठिकानों पर रेड डाली थी।

Also Read : Share Market : इस गुमनाम कम्पनी ने दिया लाख के निवेश पर करोड़ों का रिटर्न, लड़खड़ाते दौर में भी खड़ी है मजबूती के साथ

गौरतलब है कि, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था। इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं।

क्यों हुआ था बवाल शराब नीति पर

दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने शराब नीति में बदलाव कर के आरोप में डिप्टी सीएम सीसिदिया लगें हैं। इसके जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप है। लाइसेंस देने में नियमों की अनदेखी की गई। टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ किए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नीति के जरिए कोरोना के बहाने लाइसेंस की फीस माफी की गई। रिश्वत के बदले शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाया गया। आरोप है कि नई आबकारी नीति के तहत उठाए गए कदमों से राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा है और यह नई नीति शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लाई गई।