राजस्थान समेत देशभर में निकली 40,800 पदों पर वेकैंसी, जानें कौनसे विभाग में कितनी वेकैंसी

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 20, 2023

Rajasthan Sarkari Naukari 2023 : अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दे कि, राजस्थान समेत देशभर में 40 हजार 800 से ज्यादा पदों पर वेकैंसी निकली है। इन भर्तियों में पास करने के लिए उम्मीदवारों को इन प्रोसेस का सामना करना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को सिलेक्शन इंटरव्यू देना होगा, उसके बाद रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, प्रैक्टिकल और स्किल टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 35,500 से लेकर 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

इन विभागों में निकली हैं भर्तियां

इंडियन रेलवे में 1100, कर्मचारी चयन आयोग में 1207, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में 204, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 85, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 1841, इंडियन पोस्ट ऑफिस में 30,041, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में 55, इंडियन कोस्ट गार्ड में 80, महाराष्ट्र नगर पालिका प्रशासन में 1782 और 7 से ज्यादा सरकारी बैंकों में 4500 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी।

विभागों में ऐसे करें अप्लाई

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार सभी विभागों की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।