JEE Main परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम मौका कल, जाने कैसे भरें फॉर्म

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 11, 2023

एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम मौका आ गया है. ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 12 जनवरी 2023 है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, पर किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. कल 12 जनवरी 2023 दिन बुधवार इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का अंतिम दिन है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एनटीए जेईई मेन 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना और एनटीए जेईई 2023 की एप्लीकेशन फीस भरना शामिल है. वे कैंडिडेट्स जो समय से आवेदन कर देंगे, वे कुछ समय बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

इस वेबसाइट से करें आवेदन

एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको जेईई एनटीए मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeemain.nta.nic.in. रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

कब होनी है परीक्षा

जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन यानी सेशन वन की परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी के दिन होगा. वहीं सेशन टू की परीक्षा 06, 08, 10, 11, 12 अप्रैल 2023 के दिन आयोजित होगी.

कितना है शुल्क

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1000 रुपये है. जबकि इसी कैटेगरी की फीमेल स्टूडेंट्स के लिए शुल्क 800 रुपये तय किया गया है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है.

पात्रता नियम

जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करने से पहले पात्रता जरूर चेक कर लें वरना आपका एप्लीकेशन अस्वीकर हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो साल 2021, 2022 में 12वीं पास कर चुके हैं और जो 2023 की परीक्षा देने वाले हैं, वे सब आवेदन के पात्र हैं. कैंडिडेट का साइंस विषयों से बारहवीं पास होना भी जरूरी है.