10वीं का रिजल्ट आते ही खिले विद्यार्थियों के चेहरे, किसी को भी नहीं किया फेल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 14, 2021
students-

भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का परीक्षा परिणाम आज शाम घोषित कर दिया है। बता दे कि परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। सबसे अच्छी बात विद्यार्थियों के लिए यह रही कि परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा, किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा नहीं ली गई थी। वहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए 9 लाख 16 हजार 348 नियमित और 79 हजार 188 स्वाध्यायी विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। साथ ही 3 लाख 56 हजार 582 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 3 लाख 97 हजार 626 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 1 लाख 59 हजार 871 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में हुए पास।

तो वहीं 79 हजार 188 स्वाध्यायी परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में हुए पास। बताया जा रहा है परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के पास परीक्षा देने का भी होगा मौका जिसके लिए सितंबर में आयोजित की जाएगी परीक्षा।