अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को मिलेगा पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 27, 2023

इंदौर। अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा-2023 का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 सितम्बर से शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित होगा।

केन्द्र की प्राचार्या अलका भार्गव ने बताया कि इसके लिये इच्छुक युवाओं को एक सितम्बर से आवेदन पत्र दिये जायेंगे। यह आवेदन पत्र भरकर उन्हें 20 सितम्बर तक जमा करना होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति-जनजाति के ऐसे युवा जिन्होंने स्नातक की परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों से साथ उत्तीर्ण की है, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी ए.बी. रोड़ आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज के पीछे स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण के लिये युवाओं का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।