AIIMS Recruitment : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस नागपुर कैंपस में सैकड़ो पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 100 से अधिक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की बात करें तो नागपुर एम्स में 116 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें प्रोफेसर के 10 पद के अलावा एडिशनल प्रोफेसर के नौ पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पद. असिस्टेंट प्रोफेसर के 82 पद, शामिल रहेंगे।
नागपुर एम्स में 116 पदों पर भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 रखी गई है। इस तिथि तक आवेदन करना अनिवार्य होगा।शैक्षणिक योग्यता सहित आयु सीमा की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
बिलासपुर में कुल 90 पदों पर फैकल्टी के लिए भर्ती
वही बिलासपुर में कुल 90 पदों पर प्रतिष्ठित फैकल्टी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर रखी गई है जबकि हार्ड कॉपी और दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर रखी गई है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
आयु सीमा।
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष रखी गई है जबकि एससी एसटी को नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा एमबीबीएस, एमडी, एमएस, एम.सीएच, एमएससी, एम.फिल और पीएचडी की डिग्री भी आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 2000 रूपए जबकि एससी-एसटी को 500 रूपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांगजनों और रिटायर्ड फैकल्टी को शुल्क में छूट दी गई है।ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाएगा।
वेतनमान
वेतनमान की बात करें तो प्रोफेसर को 168000 से लेकर 220000 रुपए तक वेतनमान का लाभ मिलेगा। एडिशनल प्रोफेसर को148000 से 211400 रूपए, एसोसिएट प्रोफेसर को 138300 से लेकर 209200 रूपए और असिस्टेंट प्रोफेसर को 111500 से लेकर 167400 रूपए तक वेतन का भुगतान किया जाएगा।










