बीएसफ में 300 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन करने का तरीका व् दिनांक

pallavi_sharma
Published:

सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से सैकड़ों पदों पर भर्ती जारी की गई है। यह भर्ती असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल (Ministerial) के पदों के लिए है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे अपना आवेदन बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको इस खबर में बताएंगे।

बीएसएफ में उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 06 सितंबर, 2022 को है। उम्मीदवार अपना आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही पूरा कर लें ताकि किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सके। सीमा सुरक्षा बल में जारी की गई भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 323 निर्धारित की गई है। इनमें से 312 पद हेड कांस्टेबल के लिए है। वहीं, 11 पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, शॉर्टहैंड टेस्ट (स्टेनो के लिए), टाईपिंग टेस्ट (Ministerial के लिए) के माध्यम से किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट यानि बारहवीं पास या इसके समकक्ष की कोई योग्यता होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु-सीमा 06 सितंबर, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। हालांकि, आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक करें।

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
अब यहां दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रेजिस्ट्रेशन करें।
अब आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र को भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।