BSEB STET 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का बड़ा मौका, देखें डिटेल्स

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 9, 2025
BSEB STET

BSEB STET 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 8 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इसके लिए 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


16 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तारीख रखी गई है। बता दे कि सफल उम्मीदवारों को लाइफ टाइम वैलिड STET प्रमाण पत्र दिया जाएगा और इस प्रमाण पत्र के आधार पर उम्मीदवार दिसंबर 2025 में होने वाली BPSC TRE-4 भर्ती परीक्षा में सीधे शामिल हो सकेंगे।

16 सितंबर तक करें आवेदन

इसलिए इस बार की परीक्षा उम्मीदवारों के लिए अहम् अवसर मानी जा रही है। बता दे कि आवेदन की शुरुआत 8 सितंबर से हुई है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर रखी गई है। परीक्षा सीबीटी मोड में 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क 

वहीं परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 1 नवंबर 2025 रखी गई है। एक पेपर के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और बैकवर्ड क्लास को 960 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 760 रुपए का भुगतान करना होगा।

दोनों पेपर के लिए सामान्य, बैकवर्ड क्लास और ईडब्ल्यूएस को 1440 रुपये जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी को 1140 रुपए का भुगतान करना होगा। फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की जाएगी।

उम्र सीमा और छूट 

उम्र सीमा और छूट की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष जबकि महिलाओं, बीसी और एमबीसी उम्मीदवारों को 3 साल अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो कुल प्रश्न डेढ़ सौ होंगे। जिनमें विषय आधारित प्रश्न 100 के अलावा शिक्षा, कला और दक्षताओं से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए कुल ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित रहेगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन समय पर सही दस्तावेज के साथ पारी, परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की जानकारी एडमिट कार्ड और बीएसईबी पोर्टल से नियमित रूप से चेक करते रहे। STET पास करने वाले उम्मीदवारों को मिलने वाला लाइफ टाइम सर्टिफिकेट भविष्य की भर्ती के लिए निर्णायक साबित होगा।