Madhya Pradesh Police: पुलिस में खिलाड़ियों के लिए निकली 60 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Madhya Pradesh Police: मध्य प्रदेश पुलिस ने खिलाड़ियों के लिए उप निरीक्षक और आरक्षक पद पर हाल ही में बंपर भर्ती निकली है। बताया जा रहा है कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। ये नियुक्ति विशेष सशस्त्र बल के लिए होगी। ये नियुक्ति उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी भर्ती श्रेणी में होगी। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के लिए शर्त होगी कि उनके द्वारा प्राप्त किए गए पदक पिछले तीन वर्ष में प्राप्त किए हों।

जानकारी के मुताबिक, उप निरीक्षक के लिए दस और आरक्षक के लिए 50 पदों पर भर्ती होनी है। ऐसे में आवेदन की अंतिम तारीख 27 सितंबर है। आरक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता अनारक्षित, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 12वीं और अनुसूचित जनजाति के लिए आठवीं है। उप निरीक्षक पद के लिए स्नातक होना अनिवार्य है।

ऐसे मिलेंगे अंक –

प्रतियोगिता-स्वर्ण पदक-रजत पदक-कांस्य पदक-भागीदारी

  • ओलिंपिक-800-700-600-400
  • विश्व कप-400-300-250-100
  • एशियाई खेल-300-200-150-75
  • राष्ट्रमंडल-200-150-125-50
  • दक्षिण एशियाई गेम-150-125-100-40
  • एशियन चैंपियनशिप-125-100-75-30
  • राष्ट्रीय खेल-50-40-30-15
  • राष्ट्रीय चैंपियनशिप-30-25-20-10

related News