SBI Recruitment : युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा दिए ऐसे करें आवेदन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 14, 2023

SBI Recruitment : अगर आप भी बैंक में भर्ती के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है है उसके बावजूद आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. जी हाँ, आपको बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी/मैनेजमेंट (सिक्योरिटी) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू कर दी है. . ऐसे में जो भी आवेदक इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 27 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. तो देर किस बात की आप भी ऐसे करे अप्लाई..

पदों की संख्या
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) / मैनेजमेंट (सिक्योरिटी) के 42 पदों पर SBI ने भर्ती निकाली है .

उम्र सीमा 
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम उम्र 25 एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.

आवश्यक योग्यता
इसके लिए आवेदकों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरुरी है.

आवेदन शुल्क
-सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रुपये है.
-एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.

ऐसे करें आवेदन:-
-SBI के ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in पर जाएं.
– उसके बाद होमपेज पर उप प्रबंधक (सुरक्षा) / प्रबंधक (सुरक्षा) के लिए आवेदन करने के लिए दी गई इस लिंक पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद उस लिंक पर आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और फिर लॉग इन करें.
– तत्पश्चात आवेदन फॉर्म भरें.
– आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
– अंत में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और उसके बाद एक प्रिंटआउट लेकर अपनी फाइल में जमा कर ले.